छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, फिर एक मरीज की मौत…

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक बार फिर इलाज के चलते स्वाइन फ्लू से एक की मौत हो गई. 90 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला का इलाज .शहर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था।

गौरतलब हैं कि अब तक स्वाइन फ्लू के 11 नए मरीजों की पुष्टि की गई है जबकि एक्टिव केस की संख्या 46 है. जिले में अब तक 107 मरीज स्वाइन फ्लू के सामने आए है। वही अब तक स्वाइन फ्लू के इलाज के दौरान 6 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

जिस तरह से प्रदेश और जिले में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ रहा है उसने स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती प्रस्तुत की है. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग जिले में बैंकों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा जिस व्यक्ति को भी स्वाइन फ्लू है या मलेरिया वायरस से कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं उन्हें तत्काल चिकित्सा उपचार करने की सलाह दी जा रही है. ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके.

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply