छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

एक हेलमेट भाई के नाम : रक्षाबंधन पर जांजगीर-चांपा पुलिस की अभिनव पहल, बांटी 1124 हेलमेट नि:शुल्क

जांजगीर-चांपा। रक्षाबंधन पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने ‘एक हेलमेट भाई के नाम’ से अभिनव पहल की. पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अभियान के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकल चालकों को 1124 हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया.

सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 70% मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती है, जिनमें से यदि उनके द्वारा हेलमेट का उपयोग किया जाता तो लगभग 35-40% लोगों का जीवन बचाया जा सकता है.

इसके लिए ‘आपरेशन उपहार’ के तहत जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, चांपा पेट्रोल पंप संघ, संगठन, व्यापारीगण, व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन एवं जन सहयोग से जांजगीर पुलिस को हेलमेट प्रदाय किया गया है, जिसे पुलिस द्वारा दोपहिया चालकों को वितरित किया जा रहा है.

इस कड़ी में जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में जांजगीर-चांपा पुलिस ने आज जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया.

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply