देश

पति को छोड़ गैर मर्द संग चलाया चक्कर, 3 साल में ही उब गई, फिर कर डाला ऐसा कांड

झारखंड

झारखंड में एक शादीशुदा महिला जो कि दो बच्चों की मां है, उसने अपने पति को छोड़ दिया. फिर गैर मर्द संग अफेयर चलाया. लेकिन बाद में अपने प्रेमी को भी मार डाला. इस हत्याकांड में महिला के मायके वालों ने भी उसका साथ दिया. फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.

मृतक का नाम संजय कुमार गोस्वामी था. वह मेदिनीनगर शहर के एक टेंट हाउस में काम करता था. मृतक के भाई विनोद ने पुलिस को बताया- ललिता देवी नाम की महिला की शादी चियांकी गांव में हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. पति से लड़ाई के बाद ललिता ने उसे छोड़ दिया. अपने दोनों बच्चों को लेकर फिर वो मायके आकर रहने लगी. यहीं पर पैसों के लालच में उसने मेरे भाई संजय को अपने प्रेम जाल में फंसाया. क्योंकि वो अच्छा पैसा कमाता था.

विनोद ने आरोप लगाया- तीन साल तक ललिता देवी ने मेरे भाई को खूब लूटा. हम संजय को समझाते भी थे. लेकिन वो उस पर अंधा विश्वास करता था. वो ललिता को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं था. इसके बाद न जाने उनके बीच क्या हुआ, शनिवार रात को 9 बजे ललिता अचानक हमारे घर आ धमकी. उसकी मां और पिता भी साथ थे. वो सभी मेरे भाई को पीटने लगे. मैं भाई को बचाने आया तो उन लोगों ने मुझे भी पीटना शुरू कर दिया. लेकिन मैं जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला.

शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया

पीड़ित विनोद ने कहा- इसके बाद मैंने शोर मचाना शुरू कर दिया. गांव के और लोग भी मेरे यहां पहुंचे तो ललिता और उसके परिवार वाले वहां से भाग खड़े हुए. हमने फिर पुलिस को सूचना दी.

लोहे की रॉड गर्दन पर घोंपी

पुलिस ने बताया- सूचना मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां हमने देखा कि संजय की लाश पड़ी है. उसकी गर्दन पर लोहे की रॉड घोंपी हुई थी. हमने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मां-पिता के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. संजय के शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या के कारणों को पता लगाया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply