छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी सफलता – अपहृत 8 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, ग्रामीणों ने किया सम्मान

जांजगीर चांपा। थाना मुलमुला एवं साइबर टीम जांजगीर की संयुक्त कार्रवाई में थाना मुलमुला क्षेत्र से अपहृत 8 वर्षीय मासूम बालक को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सकुशल बरामद कर लिया गया। इस सराहनीय सफलता पर ग्राम लगरा के ग्रामीणों ने थाना मुलमुला पुलिस एवं पूरे स्टाफ को गांव आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

ग्रामवासियों ने पुलिस टीम का खुले दिल से स्वागत करते हुए जांजगीर पुलिस के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई और बच्चे को सुरक्षित परिवार तक पहुंचाया जा सका।

Related Articles

Leave a Reply