छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: “ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, सड़क दुर्घटनाओं में 40% कमी

जांजगीर-चांपा। जिले में “ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने अगस्त माह में अलग-अलग जगहों पर सघन वाहन चेकिंग की।

अभियान के दौरान 121 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाने, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने, मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1697 चालकों के विरुद्ध समन शुल्क लगाया गया।

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरस्पीडिंग करने वालों के लाइसेंस निलंबित करने की भी कार्रवाई की। शराबी वाहन चालकों के वाहनों को जप्त कर धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत न्यायालय में पेश किया गया।

सघन वाहन चेकिंग और नियमों के पालन के कारण इस वर्ष अगस्त में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 40% की कमी आई। पिछले वर्ष अगस्त में 20 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इस वर्ष 13 लोगों की मौत दर्ज की गई।

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply