छत्तीसगढ़

महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ा: तेज बहाव में फंसा युवक, पुलिस और SDRF की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

आरंग। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच महानदी उफान पर है। तेज बहाव के बीच बुधवार देर शाम एक युवक की जान पर बन आई, जब वह नेशनल हाईवे-53 पर महानदी पुल के नीचे फंस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरंग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने साहस और सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना आरंग क्षेत्र के पारगांव की है, जहां भारी बारिश से महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और आसपास के इलाकों में पानी भर गया। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच युवक के फंसने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। साथ ही, एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।

स्थानीय लोगों ने की सराहना
अँधेरा और नदी के तेज बहाव के चलते बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बावजूद, पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ भरी रणनीति के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। फ़िलहाल युवक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply