छत्तीसगढ़

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, बदबू ने खोले राज, बंद घर में दफन मिली सभी की लाश

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर की बाड़ी में पति, पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है. इसकी पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है. एसपी के मुताबिक, चारों की हत्या कर शवों को मिट्‌टी से ढक दिया गया था. पूरी जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा. पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसकेला राजीव नगर का है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

बता दें कि आज सुबह बुधराम पिता चमार सिंग के घर की बाड़ी से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है. घटना स्थल की जांच करने पर एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया गया. यह शव बुधराम सिंग, पत्नी सहोद्रा, बेटी शिवांगी और बेटा अरविंद का है.

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

बताया जा रहा कि चारों लोग 4-5 दिनों से लापता थे. शवों से बदबू आ रही है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों की टीम और अतिरिक्त बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. घर और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. फोरेंसिक टीम के आने के बाद लाशों को बाहर निकाला जाएगा.

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply