छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार सूमो ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

जगदलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सूमो कार ने रोड किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर-दंतेवाड़ा हाईवे पर सूमो कार अनियंत्रित होकर स्कूटी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के पास खड़े व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सूमो में सवार एक महिला की भी हादसे में जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे में जगदलपुर के रहने वाले पूर्व सहायक आयुक्त दंतेवाड़ा आनंद सिंह का परिवार घायल हुआ है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

घटना के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। साथ ही उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की। फिलहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में जारी है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

Related Articles

Leave a Reply