छत्तीसगढ़

16 साल की प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या: कमरे में लाश छोड़कर हुई फरार, फिर पुलिस के सामने किया सरेंडर

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवन लॉज में हुई एक सनसनीखेज वारदात से शहर में हड़कंप मचा गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लॉज के एक कमरे में ठहरी एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक मोहम्मद सद्दाम मूलतः बिहार का रहने वाला था और फिलहाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की बिलासपुर की रहने वाली है, वह अपने प्रेमी सद्दाम के साथ लॉज में ठहरी हुई थी। बीते शनिवार 27 सितंबर को दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ। विवाद के दौरान उसने कथित तौर पर धारदार हथियार से अपने प्रेमी की गले पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गई। कमरे की चाबी उसने रेलवे ट्रैक पर फेंक दी। घटना के बाद नाबालिग लड़की अपने घर लौट गई और अपनी माता को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने बिलासपुर पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने और जांच शुरू करने का काम तुरंत शुरू कर दिया। पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क कर रही है। वहीं, नाबालिग लड़की से पूछताछ जारी है, ताकि हत्या के पीछे के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और दोषी के खिलाफ जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply