छत्तीसगढ़

कुएंमारी जलप्रपात में हादसा : फोटो लेते समय फिसला पैर, 40 फीट नीचे खाई में गिरने से बच्चे की मौत

कोंडागांव। जिले के पर्यटन स्थलों में शुमार केशकाल क्षेत्र के कुएंमारी जलप्रपात में आज दर्दनाक हादसा हो गया, जहां झरने से गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बटराली निवासी 13 वर्षीय कार्तिक मंडावी अपने दोस्तों के साथ घर वालों को बताए बिना घूमने के लिए कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। झरने के ऊपरी हिस्से में फोटो खींचते समय वह फिसलकर करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्तिक को बाहर निकाला और केशकाल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना के बाद बटराली गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक बेहद होनहार और चंचल स्वभाव का बच्चा था। परिवार को बेटे के इस तरह चले जाने का गहरा सदमा लगा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएंमारी जलप्रपात में बारिश के मौसम में पानी का बहाव तेज हो जाता है, जिससे वहां हादसों की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती अनिवार्य की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई पर्यटक और स्थानीय लोग फिसलकर घायल या हताहत हो चुके हैं। इसके बावजूद यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को इस घटना से सबक लेते हुए जलप्रपात क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड और गश्त की व्यवस्था करने की मांग की है।

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply