देश

सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, 2 बच्‍चों की मौत

नई दिल्‍ली

यहां के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने का मामला सामने आया है. जबकि इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. सूचना मिलने के बाद दिल्‍ली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, अब तक तीन लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिसमें दो बच्‍चे शामिल हैं. हालांकि इसमें से दोनों बच्‍चों की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. बच्‍चों की उम्र 7 और 12 साल है. जबकि एक व्यक्ति को सिर में चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है. दिल्‍ली पुलिस के जॉइंट सीपी एनएस बुंदेला ने कहा कि मौके पर पुलिस, एमसीडी और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंजिलों में लोग रह रहे थे. वहीं, हादसे की वजह से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. इस वक्‍त मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काफी संख्‍या में स्‍थानीय लोग मौजूद हैं. इसके अलावा मौके पर दमकल की कई गाडियां मौजूद हैं. इस मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने न्‍यूज़ 18 से कहा कि दिल्ली पुलिस और एमसीडी के लोग लगे हुए हैं. जहां हादसा हुआ है वह मार्केट 100-150 साल पुरानी है. अचानक बारिश की वजह ये हाल हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply