छत्तीसगढ़

शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही उजागर : त्रैमासिक परीक्षा के दिन नहीं पहुंचे शिक्षक, घंटों इंतजार करते रहे छात्र

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला लेफरी में त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा देने पहुंचे छात्र घंटों तक स्कूल में बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन 12 बजे तक भी स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। इसके चलते कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे बिना परीक्षा दिए स्कूल में बैठे रहे। इस बड़ी लापरवाही के उजागर होने के बाद जब परिजनों ने यह नजारा देखा तो वे आक्रोशित हो गए और मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल में दो-दो शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद परीक्षा के दिन कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा।

मामले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना तत्काल आपके माध्यम से प्राप्त हुई है। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा। इसके बाद बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा ली गई।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply