छत्तीसगढ़

दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत… ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत, 2 घायल

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो तेज रफ्तार ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है. भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक में सवार चालक और क्लीनर की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 43 कुछ घंटो के लिए जाम रहा.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव में हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित कराया. ट्रक के केबिन शव बुरी तरह से फंस गए हैं, जिसे निकालने के लिए कटर का उपयोग किया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रहा है.

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply