ट्रैक्टर से 23 लाख का गांजा बरामद: चेम्बर में छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था, एक आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बसंतपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 117 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 23 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। गांजे की तस्करी बेहद चालाकी से ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर में छिपाकर की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने बसंतपुर थाना के सामने चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका। तलाशी लेने पर ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक चेम्बर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वहीं करीब 2 लाख रुपये मूल्य का ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह अवैध गांजा उत्तर प्रदेश ले लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और अब अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।




