
बिलासपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने बड़ी कार्रवाई की। बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीपत तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने मृतक के फौत दर्ज कर रिकॉर्ड चढ़ाने के नाम पर मांगा 50 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थी। सोमवार को नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को ACB ने रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया।




