छत्तीसगढ़

रायगढ़ स्टील प्लांट में हादसा, करंट लगने से एक श्रमिक की मौत

रायगढ़। अंजनी स्टील प्लांट गेरवानी में फिर एक श्रमिक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दिन ड्यूटी करने वाले हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक हैदर अंसारी बीते 17 जुलाई को काम करने झारखंड से रायगढ़ स्थित गेरवानी अंजनी स्टील प्लांट पहुंचा था। 18 जुलाई को ड्यूटी करने के दौरान कोल क्रेशर साइड में क्रेन बुश बार में करंट की चपेट में आ गया, और अपनी जान गवा बैठा। कंपनी प्रबंधन द्वारा लापरवाही पूर्वक खुले कटे तार को छोड़ दिया गया था। मृतक के गर्दन और पीठ पर तार छूने से जलने के निशान भी बताए जा रहे हैं।

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply