छत्तीसगढ़

SIR सर्वे में लगे BLO पर जानलेवा हमला, ईंट मारकर फोड़ा सिर, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग जिले में SIR सर्वे के दौरान BLO पर जानलेवा हमला है. जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में बीएलओ एवं सहायक शिक्षक रुपेश कुमार जोशी पर शराबी युवक ने ईंट से जानलेवा हमला कर दिया.घटना के बाद प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी जावेद हुसैन के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 109, 132 और 121(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें कि खुर्सीपार क्षेत्र में सहायक शिक्षक रुपेश जोशी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर के भाग संख्या 117 में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम कर रहे थे. 25 नवंबर को निगमकर्मी कार्तिक और दिनेश के साथ लक्ष्मीनारायण वार्ड के गोकुल नगर में घर-घर सर्वे कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी जावेद हुसैन वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाने लगा. जावेद हुसैन ने अचानक ईंट उठाकर रुपेश जोशी के सिर पर वार करने की कोशिश की, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. रुपेश के साथ मौजूद साथियों ने बीच बचाव करके उसकी जान बचाई.

घटना से नाराज जिले के बीएलओ बुधवार को दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. बीएलओ सतीश कुमार चंद्राकर ने बताया कि कई शिक्षकों की एसआईआर ड्यूटी लगी है, ऐसे में जोखिम बढ़ जाता है. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी.

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply