छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग : बम होने की मिली थी सूचना, नागपुर से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद  फ्लाइट नंबर 6E812 की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर्स समेत कुल 187 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। 

बम की सूचना मिलने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। वहीं विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। फ़िलहाल सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है।

raipur airport
सभी यात्रियों को विमान से उतारकर की जा रही जांच

बम निरोधक दस्ता कर रही जांच

बम मिलने की सूचना के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया। सभी यात्री एयरपोर्ट परिसर के अंदर मौजूद है। वहीं नागपुर- कोलकाता फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से एयरपोर्ट में गहमागहमी का माहौल है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता फ्लाइट की जांच कर रही है। साथ ही यात्री सामानों की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply