जांजगीर चांपा: खेत में रखी धान खरही में लगा दी आग, किसान का लाखों का नुकसान, गांव के एक व्यक्ति पर आरोप

जांजगीर चांपा। जिले के ग्राम खैरा में खेत में रखे धान की खरही में आग लग गई। जिससे दो किसान भाइयों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने गांव के ही एक शख्स पर आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं, पामगढ़ थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
किसान गोपाल कश्यप ने बताया कि उसका और भाई बहादुर कश्यप की धान की कटाई कर खेत में खरही लगाकर रखा हुआ था। इस बीच दूसरे खेत में धान की मिसाई कर रहे गांव के लोगों सूचना दी कि खेत में रखी धान में आग लगी है। जिसके बाद दोनों भाई और गांव किसान मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया, मगर आग की लपटों ने पूरे खरही को चपेट में ले लिया था। यह घटना बीती रात करीबन 10 बजे की है। बताया कि गांव का एक व्यक्ति धनीराम कश्यप ने आग लगाई और मौके से फरार हो गया है। पामगढ़ थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।




