छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नव रात्रि पर्व पर नैला अग्रसेन भवन के सामने मां दुर्गा जी का प्रतिमा/पंडाल दर्शनार्थी के लिए यातायात रूट चार्ट एवं पार्किंग व्यवस्था

दिनांक 22.09.2025 से नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होगा। इस अवसर पर नैल अग्रसेन भवन के सामने मां दुर्गा जी की प्रतिमा / पंडाल बनाया गया है जिसके दर्शन के लिए काफी संख्या में दर्शनार्थी दर्शन हेतु आते है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा निम्नानुसार यातायात रूट पार्किंग व्यवस्था किया गया है।

* बलौदा एवं सरखो की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को नैला प्रायमरी स्कूल एवं नैला बस स्टैण्ड के पास पार्किंग करेंगे।

* अकलतरा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को शारदा चौक के पास सरस्वती शिशु मंदिर नैला एवं जय भारत स्कूल, हॉलैंड ट्रेक्टर के पीछे बनी पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे

* केरा रोड की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन को तहसील चौक के सी-मार्ट परिसर में, गणेश समिति ग्राउंड में एवं मिशन कंपाउंड में वाहन पार्किंग करेंगे।

* चांपा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी के लिए हाई स्कूल मैदान जांजगीर, डाइट, हैंड बॉल ग्राउंड, चौपाटी, पुराना हॉस्पिटल एवं नहर पार से नहरिया बाबा रोड के नीचे नैला की ओर जाने वाले रोड में बने पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेगें।

* नैला स्टेशन जाने वाले शारदा चौक होते हुए नेभनदास गली से नैला स्टेशन जाएंगे(वन वे)एवं स्टेशन से जांजगीर आने वाले अग्रवाल प्रिंटर्स के सामने से नहरिया बाबा रोड होते हुए जाएंगे। ये दोनों रोड वन वे रहेंगे।

* बीटीआई चौक से नेताजी चौक की तरफ आने के लिए लिंक रोड 4 व्हीलर हेतु प्रतिबंधित रहेगी(वन वे) किंतु नेताजी चौक से बीटीआई चौक तरफ गाड़ियां जाएंगी

* नेता जी चौक से नैला की ओर जाने वाले अग्रवाल प्रिंटस तक चारपहिया वाहनों के लिये मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रखा गया है।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज
WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.18.03 AM

Related Articles

Leave a Reply