छत्तीसगढ़रायगढ़

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, महिला TI गंभीर रूप से घायल, बस-कार में आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल के कोयला खदान के विरोध में 14 गांव के ग्रामीण 15 दिनों से आंदोलन कर रहे। इसी बीच आज सीएचपी चौक पर धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने धरने से हटाने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। महिलाओं ने लातों से टीआई कमला पुसाम की पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वहीं पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

ग्रामीणों ने बस समेत कंपनी की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग भी लगा दी। गांव में भारी तनाव का माहौल है। मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। वहीं पुलिस ने 30 से 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों जिंदल कंपनी के गारे पेलमा कोल ब्लाक की हुई जनसुनवाई को फर्जी बताकर तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीण लिबरा के सीएचपी चौक पर कंपनी के गेट के सामने बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करते आ रहे थे। इससे कंपनी में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया था। इसी बीच आज दो बसों के अलावा दस से अधिक फोर व्हीलर में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देते हुए धरना समाप्त करने कहा गया। इस दौरान विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

बताया जा रहा है कि इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया था। इसी बीच खुरूषलेंगा गांव के पास भारी वाहन के चालक ने साइकिल सवार एक ग्रामीण को ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिससे माहौल और गर्मा गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम एक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां गांव के ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और लातों से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

See also  21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएचपी चौक पर एक एंबुलेंस, एक कार के अलावा दो बसों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही तनाव को देखते हुए पूरे गांव की बिजली काट दी गई है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply