छत्तीसगढ़

बिलासपुर में OYO होटल सील: रिहायशी इलाके में चल रहा था, निगम की टीम पहुंची तो इधर-उधर भागे युवक-युवतियां

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम ने शुक्रवार को सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर में बिना अनुमति संचालित हो रहे एक OYO होटल पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह कदम स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद उठाया गया, जिसमें होटल में हो रही संदिग्ध गतिविधियों का उल्लेख किया गया था।

बिना अनुमति चल रहा था होटल
निगम अधिकारियों के अनुसार, यह OYO होटल रिहायशी इलाके में बिना किसी वैध अनुमति के संचालित किया जा रहा था। होटल के कागजात और संचालन संबंधी दस्तावेज जांच में संतोषजनक नहीं पाए गए, जिसके बाद तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

कार्रवाई के दौरान युवक-युवती भागते दिखे
सीलिंग के लिए पहुंचे निगम दल को देखते ही होटल में मौजूद एक युवक और युवती वहां से भागते हुए नजर आए। इससे होटल में चल रही गतिविधियों को लेकर संदेह और मजबूत हुआ। निगम के मुताबिक ऐसी घटनाएँ रिहायशी क्षेत्रों की सुरक्षा और माहौल पर असर डालती हैं।

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

देवनंदन नगर के निवासियों ने पिछले कुछ दिनों से होटल में आने-जाने वाले लोगों के व्यवहार और गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर नगर निगम ने जांच की और अवैध संचालन की पुष्टि होने पर कार्रवाई की।

आगे भी होगी सख्त निगरानी
निगम अधिकारियों ने कहा है कि, शहर में बिना अनुमति चल रहे होटल, गेस्ट हाउस और किराए के ठिकानों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि रिहायशी क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

Related Articles

Leave a Reply