कोरबाछत्तीसगढ़

ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा

कोरबा। एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत किसान ने एसीबी में कर दी थी। जिस पर एक्शन लेते हुए आज एसीबी की टीम ने आरोपी सहायक अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

See also  जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां बिजली वितरण विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर ने ग्राम रलिया निवासी किसान श्यामता टंडन से खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित किसान द्वारा इसकी शिकायत एसीबी में की थी। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आज एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया।

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी सहायक अभियंता ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उनके भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद विद्युत वितरण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

Related Articles

Leave a Reply