छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सभी तरह के स्कूल खोलने की अनुमति, नया आदेश प्राइवेट-सरकारी दोनों पर लागू

रायपुर

लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर कमलप्रीत सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में अब छठी, सातवां, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं कल से ही संचालित होनी शुरू हो जाएंगी। आपको बता दें कि 2 अगस्त से प्रदेश में 16 महीने बाद स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी हुआ था, हालांकि उस वक्त सिर्फ पहली से पांचवी कक्षा के अलावे 8वीं, 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू करने की इजाजत दी गयी थी, जबकि छठी, सातवीं, नौंवी और 11वीं की कक्षाएं की आनलाइन क्लास ही संचालित हो रही थी। आपको बता दें कि ‘हरिभूमि समाचार समूह’ द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल ‘INH 24×7’ के नियमित डिबेट शो ‘चर्चा’ में कल ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला बतौर पैनलिस्ट शामिल हुए थे। कोरोना के भय से स्कूलों को बंद रखने के कारण हो रहे बच्चों के बौद्धिक नुकसान को रेखांकित करते हुए प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने जब चर्चा की पहल की तो डॉ. शुक्ला समेत सभी पैनलिस्ट इस बात पर तकरीबन सहमत नजर आए कि अब सारे स्कूल खोल दिए जाएं। डिबेट में यह बात भी सामने आयी कि निजी स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने कोई स्पष्ट आदेश जारी नही किया है, बल्कि पालकों की सहमति/असहमति पर छोड़कर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस चर्चा में प्रधान सम्पादक डॉ. द्विवेदी के साथ न केवल डॉ. शुक्ला मौजूद थे, बल्कि दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एमसी मिश्रा, डिस्टेंस एडुकेशन के चुनिंदे एक्सपर्ट्स में से एक प्रो. सीबी शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर के प्रिंसिपल रघुनाथ मुखर्जी जैसे जानकार मौजूद थे। चर्चा के निष्कर्ष के अनुरूप आज यह खबर है कि 2 सितंबर से सभी स्कूल खुल जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply