छत्तीसगढ़: सब स्टेशन के खंभे पर चढ़े दो संविदा कर्मचारी आए करंट की चपेट में, एक की झुलस कर मौत, दूसरा गंभीर

रायपुर
एक बिजली सब स्टेशन में मैंटेनैंस कार्य के दौरान दो संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक संविदा कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। संविदा कर्मचारी की मौत से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।दरअसल, यह घटना रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास स्थित बिजली सब स्टेशन की है, जहां शनिवार सुबह दो संविदा कर्मचारी 25 वर्षीय श्रीराम पटेल और 24 वर्षीय अमित साहू सब स्टेशन के पोल पर चढ़कर मैंटेनैंस का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बिजली तार में करंट आने से दोनों संविदा कर्मचारी चपेट में आ गए। बिजली करंट की चपेट में आने से श्रीराम का शरीर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा संविदा कर्मचारी अमित साहू इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों संविदा कर्मचारी कवर्धा जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची टिकरापारा थाने की पुलिस जांच कर रही है।