रायगढ़ गोरखा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे… जानिए क्यों कि थी महिला की हत्या?, पढ़े खबर…
रायगढ़
जिले में लैलूंगा दोहरे हत्याकांड के बाद हुई गोरखा महिला हत्याकांड से सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली। अब महज 48 घंटो के भीतर पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में सफलता हासिल की है। वहीँ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश और अतिरक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने गोरखा में पुरानी बस्ती निवासी मीरा गुरुंग पति हिम बहादुर (45 वर्ष) के घर घुसकर विगत सोमवार शाम हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। नेपाल मूल की मीरा का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसके परिवार का ही निकला। चूंकि, मृतिका का सिक्यूरिटी गार्ड पति हिम बहादुर गुरुंग घटना के कुछ रोज पहले अपनी छोटी बेटी संतोषी को लेकर अपने गृहग्राम नेपाल निकला है तो जिंदल में ठेकेदार के मातहत काम करने वाला बेटा सूरज गुरुंग ड्यूटी में गया था। वहीं, पेट्रोल पंप में काम करने वाली बड़ी बेटी डॉली गुरुंग जब चंद्रपुर मंदिर से देवी दर्शन कर देर शाम वापस घर लौटी तो अपनी मां की लाश को जमीन में खून से लथपथ पड़े देख लोगों को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली, लेकिन हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल सका था। इस बीच पुलिस ने परिवारिक पृष्ठभूमि को खंगाला तो पता चला कि मीरा की छोटी बहन शादी ओड़िशा के नवापाली में हुई थी, लेकिन बहन दामाद पुरना जयपुरिया अपने ससुराल में रहता है। पुलिस को यह भी भनक लगी कि कुछ दिनों पहले ही मीरा और सूरज का पुरना के साथ घरेलू विवाद हुआ तो उसने देख लेने की धमकी दी थी। यही कारण रही कि शक की सुई घूमने पर पुलिस जब रायगढ़ के समीप नवापाली और बोईरडीह में जाकर पुरना के रिश्तेदारों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह अपने करीबी नातेदार के घर ठहरा है। फिर क्या, हरकत में आई पुलिस ने ओड़िशा में ही योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर जब पुरना को अपने हत्थे चढ़ाया तो उसके इकबाल-ए-जुर्म करते ही सारी कहानी सामने आ गई। बताया जाता है कि पुरना का उसकी डेढ़ सास मीरा के साथ नहीं जमता था, इसलिए वह उससे बदला लेने के लिए घात लगाए था। जब 11 अक्टूबर को घर में मीरा अकेली थी तो पुरना ने लोहे के हथियार से हमला कर उसकी हत्या की और ओड़िशा भाग गया था, मगर पुलिस के आगे उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई और वह पकड़ा गया।