सड़क हादसे में 3 की मौत, ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, पीछे से आ रही ट्रक ने टेलर को भी मार दी ठोकर, दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस कर रही जांच
जगदलपुर
बस्तर में शनिवार को दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है। पहला हादसा जगदलपुर शहर के बीचों बीच हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया है। जिससे मौके पर ही एक उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरा हादसा आसना क्षेत्र में हुआ है। जहां पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल दोनों घटनाओं में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पहली घटना जगदलपुर शहर के मोती तालाब इलाके की है। जहां जोधपुर टेलर में काम करने वाले कमल बर्मन (55) को एक ट्रक ने कुचल दिया है। बताया जा रहा है कि, कमल शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकलकर दुकान की ओर जा रहे थे। जब वह पास में ही स्थित एक मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे कमल टायरों के नीचे आ गया। इस घटना के बाद जगदलपुर सिटी कोतवाली के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार को दंतेवाड़ा से दो बाइक सवार युवक जगदलपुर होते हुए कांकेर जा रहे थे। इस बीच जब वे आसना पहुंचे तो रायपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोर की टक्कर मारी। जिससे दंतेवाड़ा जिले के बींजाम के रहने वाले नरेंद्र नेताम (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चेतन नाग (36) गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे आसपास के लोग एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृत दोनों युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।