जांजगीर चांपा

जांजगीर: रावण दहन के दिन हुये हत्या की गुत्थी सुलझी…..अपचारी बालक सहित 01 आरोपी गिरफ्तार….दोनो सगे भाई निकले

बलौदा

17.10.2021 को रात्रि में ग्राम खिसोरा ( बलौदा ) के रावण मैदान ( हाई स्कूल मैदान ) के पास मैदान के गेट के सामने आम रोड किनारे उमाशंकर यादव कि धारदार हथियार से संघातिक वार कर गंभीर चोट पहुचायी गई थी। जो घायल अवस्था में उमाशंकर यादव को डायल -112 की मदद से सीएचसी बलौदा पहुचाया गया था जहाँ डाक्टर साहब ने मृतक उमाशंकर को मृत घोषित किया की घटना की जानकारी बलौदा पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को भांपते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ( भा.पु.से.) के कुशल मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन तत्काल उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो को मौका घटना स्थल रवाना किया गया था, जो थाना प्रभारी श्री व्ही.एन. भारद्वाज के साथ लगातार इस मामले को सुलझाने में बलौदा पुलिस के साथ लगे रहे, बलौदा पुलिस ग्राम खिसोरा में कैंप कर मौका घटना स्थल में उपस्थित आमजनो एवं संदेहियों से लगातार पूछताछ करते रहे। बलौदा पुलिस द्वारा संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ पर मामले का खुलासा हुआ जो इस प्रकार है कि दिनांक घटना समय सदर को दिनांक 17.10.2021 के 20:40 बजे घटना स्थल में रावण दहन के लिये जा रहे राम – लक्ष्मण की टोली के साथ मृतक एवं आरोपी एवं अपचारी बालक भी उपस्थित थे जो अन्य लोगो के साथ नाच गा रहे थे जो नाचने गाने के दौरान धक्का – मुक्की विवाद के कारण एक दुसरे को मारपीट करने लगे अपचारी बालक पहले अपने पहने हुये कमर बेल्ट से मृतक को मारपीट किया तथा इसी बीच अपचारी बालक का भाई आरोपी अमन यादव उर्फ आशु अपने भाई अपचारी बालक का सहयोग करते हुये मृतक से मारपीट किया और आवेश में आकर अपने पास रखे धारदार हाथियार लोहे के धारदार चाकु से मृतक को संघातिक गंभीर चोट पहुचाया जिससे मृतक बेहोश हो गया । आरोपी एवं अपचारी को मारते हुये देखकर मौके पर उपस्थित गवाहो ने उसे पकड़ने का प्रयास किया किन्तु आरोपी अपने रिस्तेदारो के पास भाग गया था। भागते – भागते घटना में प्रयुक्त धारदार हाथियार लोहे के चाकु को घटना स्थल के पास के झाड़ी में छिपाते फेकते भागा था, जिसे आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी अमन उर्फ आशु पिता नारायण यादव उम्र 21 साल निवासी पिपरानार भाठापारा थाना सीपत तथा अपचारी बालक को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड एवं बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक व्ही. एन. भारद्वाज, सउनि . सुनील कुमार टैगोर सउनि. कपिल राम साहू प्र.आर. 155 अरूण सिंह, प्र.आर 122 मोहन मुरली राठौर, आरक्षक शंकर राजपूत, बलराम यादव, श्रीकांत सेंगर, रोहित साहू, चंन्द्रशेखर कैवर्त, विनोद राठौर, जितेन्द्र कुर्रे, संतोष रात्रे, नंद कुमार पटेल की सराहानीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply