रायपुर

डरावने आंकड़े : छत्तीसगढ़ में हर रोज़ सड़क हादसों में 14 की मौत, हादसों में मौत के मामलों में 24 फ़ीसदी का उछाल

रायपुर

प्रदेश में सड़क हादसों की रफ़्तार में ज़बर्दस्त उछाल आया है। पुलिस विभाग के आँकड़ों से यह तथ्य सामने आया है कि बीते नौ महिनों में हर रोज़ 34 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें रोज़ाना चौदह लोगों की मौत हुई है जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसों की राजधानी के रुप में भी रायपुर सामने आया है। सड़क हादसों के मामलों में सर्वाधिक संख्या राजधानी रायपुर की है। आँकड़ों से राज्य में सड़क हादसों की भयावह तस्वीर सामने आती है। पुलिस की लगातार क़वायद और यातायात के प्रति सजगता की हर कोशिश के बावजूद आंकड़े डरावने हैं। राजधानी में बीते नौ महिनों में 1269 सड़क हादसे के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 350 लोगों की मौत हुई है। राज्य में सड़क हादसों में दूसरे नंबर पर बिलासपुर, तीसरे पर दुर्ग चौथे पर राजनांदगाँव और पांचवें पर रायगढ़ शहर है। सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों से स्पष्ट है कि पहले नौ माह में सड़क हादसों में मौत के आंकड़े जो पहले 12.15 फ़ीसदी थे वे अब 24.87 प्रतिशत जबकि घायलों में 5.53 फ़ीसदी की चिंताजनक वृद्धि है।

Related Articles

Leave a Reply