ब्राउन शुगर खरीदने ग्राहक के भेष में पहुंची पुलिस, एक युवक गिरफ्तार
बिलासपुर
तिफरा के नया बस स्टैंड में एक युवक ब्राउन शुगर बेचने ग्राहक तलाश रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ग्राहक बनकर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से नौ ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि गुस्र्वार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक तिफरा बस स्टैंड के पास ब्राउन शुगर बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस के एक जवान ने ग्राहक बनकर मुखबिर के माध्यम से तस्कर से बातचीत की। सौदा तय होने पर तस्कर ने जवान को नया बस स्टैंड के पास बुलाया। वहां पर आरोपित के पहुंचते ही ग्राहक बनकर पहुंचे जवान ने टीम को इशारा कर दिया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद आरिफ(28) निवासी मगरपारा चौक बताया। आरोपित युवक ने बताया कि वह यूपी से ब्राउन शुगर लाकर शहर में खपाता है। उसके कब्जे से पुलिस की टीम ने एक पोट्रेबल इलेक्ट्रानिक तौल मशीन भी जब्त की है। इसके अलावा बिक्री की 20 हजार रकम भी आरोपित के पास मिली है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिरगिट्टी क्षेत्र में पहले भी अफीम की बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित के साथ अफीम के खरीदार भी पकड़े गए थे। इसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम शहर में ब्राउन शुगर खपाने वाले अन्य लोगों को की भी जानकारी जुटा रही है।