जांजगीर चांपा

अकलतरा मे चल रहा है अवैध पटाखों का भंडारण

अकलतरा क्षेत्र बारूद के ढेर पर, रुपए लेकर छोड़े जा रहे हैं आरोपी

अकलतरा मे अवैध पटाखों का जखीरा इतना है ईश्वर ना करें अगर ग़लती से आग के संपर्क में आती है तो न जाने कितने जान-माल का नुकसान होगा। सूत्रों के अनुसार अकलतरा नगर का ह्दय स्थल शास्त्री चौक जहां इतनी भीड़ और छोटी सड़क है वहां भी कुछ पटाखा व्यापारियों द्वारा पटाखों का भंडारण और विक्रय किया जा रहा है। इसी तरह आकाश टाकीज, कन्या शाला और मस्जिद रोड के आसपास अवैध रूप से पटाख़ा बेचा जा रहा है और इसकी खबर पुलिस प्रशासन को है लेकिन हर वर्ष की तरह पुलिस अपनी दीवाली इन्ही पटाख़ा व्यापारियों से मोटी रकम लेकर रोशन करती है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शिकायत पर पुलिस पटाख़ा जब्त तो करतीं हैं लेकिन व्यापारियों से मोटी रकम मिलने पर पुराने पटाखों को नये बक्सों में भरकर ज़ब्ती कार्यवाही कर दी जाती है और नये पटाखें व्यापारी बेचते हैं। अभी पिछले दिनों नगर के एक प्रतिष्ठित पटाख़ा व्यापारी को अकलतरा पुलिस द्वारा 17 लाख के पटाखों के साथ पकड़ा कार्यवाही हुई और इसकी प्रेस विज्ञप्ति फोटो सहित जारी हुई और पुलिस ने इतनी बड़ी जब्ती पर शाबाशी पायी। बताया जा रहा है कि इसके एक सप्ताह बाद व्यापारी पटाख़ा व्यापार करने का लायसेंस दिखाकर जब्त पटाखो को छुड़ाकर ले गया और आज वह पटाख़ा नगर में बेचा जा रहा है। अब सवाल उठता है कि अगर पटाख़ा व्यापारी के पास लायसेंस था तो उसने पहले दिखाकर पुलिस को दिखाकर पुलिसिया कार्रवाई से बचने की कोशिश क्यों नहीं की और अगर एक सप्ताह बाद लायसेंस दिखाकर पटाखे छुड़ाये गये। इसका मतलब पुलिस में फंसने पर लायसेंस बनवाया गया है जिससे लायसेंस बनवाने में होने वाली झंझट और लगने वाले रुपए बचाएं जा सके लेकिन जब गैर कानूनी ढंग से पटाखे रखें गये थे तब लायसेंस नहीं रखने पर जो वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए वह होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस के इस तरह छोड़े जाने पर हर गैर कानूनी ढंग से धंधा करने वाले तयशुदा समय पर लायसेंस रखने के भय से मुक्त होकर आवश्यक होने पर लायसेंस बनवायेंगे इससे अपराध को बढ़ावा मिलेगा और शासन को लाखों के राजस्व का नुक़सान हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply