छत्तीसगढ़

सक्ती के रिहायशी इलाके के फ्लावर डेकोरेशन दुकान में लगी भीषण आग , मचा हड़कंप

सक्ती। जिला मुख्यालय सक्ती के हटरी के पास संचालित पोस्ट ऑफिस के पास स्थित माँ पार्वती फ्लावर डेकोरेशन में शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे के आस पास भीषण आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिए और देखते की देखते सब समान जल कर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि धुंआ कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। 

अचानक हुई इस आगजनी से आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। आगजनी के दौरान राहत की बात यह रही कि जिस वक्त आग धधक रही थी उस वक्त हवा का रुख विपरीत दिशा की तरफ था अगर हवा सीधी दिशा में चलती तो आग की चपेट में कई और मकान आ गए होते जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसके कारणों का पता नही चल पाया है।

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply