छत्तीसगढ़

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की, कहा- समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

रायपुर

बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए जबकि 15 जवान घायल है. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी निंदा की. प्रियंका ने कहा सभ्य समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

प्रियंका गांधी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा में नक्सली हमले में 3 जवानों की शहादत और 15 जवानों के घायल होने की खबर से दुखी हूं. सभ्य समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है. देश हमेशा उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं, शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि. “

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए धुर नक्सल क्षेत्रों में नए कैंप बनाए जा रहे हैं. बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर टेकलगुडेम में नए कैंप बनाया जा रहा है. इस दौरान भारी सुरक्षा बल के बीच कैंप निर्माण चल रहा है. कैंप निर्माण से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. मौके पर सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 और सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. 15 जवान घायल है. जिन्हें जगदलपुर और रायपुर में इलाज के लिए भेजा गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया कि मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया.

शहीद जवानों के नाम

देवन सी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, गांव मोटटूर, जिला वेल्लोर, तमिलनाडु
पवन कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन, कुपावली गांव, भिंड, एमपी
लंबोधर सिंह, आरक्षक,150 सीआरपीएफ, काकरागांव, आसाम

घायल जवानों के नाम

लखवीर, डिप्टी कमांडेंट, 201 कोबरा बटालियन
राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट, 201 कोबरा बटालियन
खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
मनोज नाथ, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
विकास कुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
बेनूधर साहू, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
टी. मधुकुमार, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
मलकित सिंह, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
ई. वेंकटेश, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
अविनाश शर्मा, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन
राउत ओमप्रकाश, आरक्षक, 201 कोबरा बटालियन

Related Articles

Leave a Reply