छत्तीसगढ़

10 लाख की तेंदुए की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

धमतरी

पुलिस ने सोमवार देर रात वन्य जीवों की खाल बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक बोरी में तेंदुए की खाल बरामद हुई है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी उसे बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को साइबर सेल और अर्जुनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। पुलिस ने बताया कि देर रात जानकारी मिली थी कि सिहावा रोड पर मथुराडीह मोड़ के पास एक व्यक्ति वन्य जीवों के अंगों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर टीम बनाकर जब मौके पर पहुंचे तो सड़क पर घूम रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने संदेह के आधार पर उसका पीछा किया और पकड़ लिया। उसके हाथ में सफेद रंग की बोरी थी। तलाशी के दौरान बोरी में से तेंदुए की खाल बरामद हुई है। पकड़ा गया आरोपी प्रेम लाल मंडावी (42) कोंडागांव में विश्रामपुरी के सोनपुर गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति घर में उसे खाल देकर गया था। कहा था कि इसे बेचा तो 10 हजार रुपए मिलेंगे। रुपयों की उसे जरूरत थी, उसकी लालच में बेचने के लिए निकल पड़ा। हालांकि आरोपी खाल देने वाले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है। उसका नाम भी नहीं बता रहा। ऐसे में पुलिस को संदेह है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply