छठ पूजा करके लौट रहे ऑटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
गुवाहाटी
असम के करीमगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मृतक छठ पूजा करके लौट रहे थे. हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाल में हुआ. करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है. बताया जा रहा है कि मृतक छठ पूजा करके ऑटो रिक्शा (नंबर AS-01AC-782) से लौट रहे थे.करीमगंज थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. यह हादसा करीमगंज के बैठाखाल इलाके में हुई. इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. एक शव करीमगंज सिविल अस्पताल में पहुंच गया है. (Assam ) वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
सीएम ने जताया दुख
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, आज सुबह बैठाखाल पाथरखंडी में एक दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. एक घायल अस्पताल में भर्ती है. असम पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो ऑटो को टक्कर मारने के बाद भाग गया. संवेदनाएं.