दूल्हे की जेब में मिला चमड़े का टुकड़ा, देखकर भड़की दुल्हन, बोली- तुम्हारे भगवान अलग और टूट गई शादी

बाराबंकी
उत्तर प्रदेश केबाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां जयमाल के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसकी वजह बना दूल्हे की जेब में रखा चमड़े का एक टुकड़ा. लड़की पक्ष ने इसे अपने देवी देवताओं से अलग बताते हुए शादी तोड़ दी. उन्होंने दूल्हे पक्ष से कहा कि ‘हमारे देवी-देवता और तुम्हारे देवी-देवता अलग हैं, इसलिए यह शादी नहीं जो सकता.’
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के लोहार पुरा गांव से बारात सफदरगंज थाना क्षेत्र के उधौली गांव पहुंची थी. शादी की रस्में पूरी हो रही थीं और जयमाल भी हो चुका था. तभी दुल्हन को दूल्हे की जेब में चमड़े का टुकड़ा मिला गया. उसने तुरंत परिवार को जानकारी दी और इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष का कहना था कि दूल्हे की जेब में चमड़े का टुकड़ा उनके देवी देवताओं के खिलाफ है. उनका कहना है कि उनके देवी-देवता अलग हैं. वहीं, लड़के वालों ने सफाई देते हुए कहा कि यह चमड़े का टुकड़ा एक रस्म का हिस्सा था, जिसे भूलवश दूल्हे की जेब में रख दिया गया था.
देवी-देवता जानने के लिए दूल्हे के घर पहुंचा दुल्हन पक्ष
जब विवाद बढ़ा, तो लड़की पक्ष ने कहा कि वे खुद लड़के के घर जाकर देखेंगे कि उनके देवी-देवता कौन हैं. रात में कुछ पुरुष और महिलाएं लड़के के घर पहुंचीं, उन्होंने वहां की पूजा-पद्धति को देखा, लेकिन इसके बावजूद शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों ही गौतम जाति से हैं. फिर भी दुल्हन और उसका परिवार बता रहा है कि दूल्हे पक्ष के देवी देवता हमारे देवी देवताओं से अलग हैं.
दूल्हे पक्ष ने लगाए ये आरोप
हालांकि, लड़के पक्ष ने कहा कि उन्होंने पहले ही सारी जानकारी कर ली गई थी. दोनों पक्षों में किसी भी बात को लेकर कोई भी असहमति नहीं थी. लेकिन अब शादी तोड़ने के लिए इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. लड़के वालों का कहना है कि जब शादी ही नहीं हुई तो दोनों पक्षों को अपना-अपना खर्च उठाना चाहिए. लड़की पक्ष सारा खर्च लड़के वालों से लेना चाहता है. साथ ही लड़के पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके गहने भी वापस नहीं किए जा रहे हैं. अब यह मामला थाने पहुंच चुका है, जहां पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश कर रही है.