देश

केंद्र सरकार का बड़ा आदेश, त्योहारों के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाएं राज्य, नाइट कर्फ्यू पर करें विचार

नई दिल्ली

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) पहले ही इसकी संक्रमण की गति को लेकर चेतावनी दे चुका है। अब तक कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक यह वैरिएंट पहुंच गया है और इसके 210 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। नए वैरिएंट से बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सचेत किया है। केंद्र ने कहा कि ओमिक्रोम के खतरे से निपटने के लिए ‘वार रूम’, एक्टिव कर लें, सक्रिय कदम उठाएं और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे कदम उठाने पर भी विचार करें। भीड़ की स्थिति को नियंत्रित करें। बता दें कि देश की राजधानी में इस समय ओमिक्रोन के सबसे ज्‍यादा 57 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 73 फीसद ओमिक्रोन के ही हैं।

Related Articles

Leave a Reply