तेंदुए की दहशत : बकरी को किया जख्मी, चरवाहे पर भी हमले की कोशिश, मुआवजे की मांग
कोटा : डेम क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुआ घुम रहा है, जिसे कई लोगों ने कोटा डेम और फौजी ढाबे के आस-पास घूमते हुए देखा है। तेंदुआ के आने के बाद क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई थी, लेकिन तेंदुए ने किसी पर हमला किया हो, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल रही थी। लेकिन आज, तेंदुए ने आज एक कदम आगे बढ़ाते हुए कार्पोरेशन डिपो क्षेत्र में चर रही बकरियों पर दिन-दहाड़े हमला कर दिया। बकरी चराने गए चरवाहे ने जब यह घटना देखी तो हड़बड़ाहट में टंगिया लेकर तेंदुए की तरफ दौड़ पड़ा। इस घटना से तेंदुआ भी घबरा गया और घायल बकरी को छोड़कर फिर से जंगल की तरफ भाग गया। बकरी मालिक और चरवाहा दिलीप कश्यप ने मीडिया को बताया कि- ‘मैं बकरी चराने कार्पोरेशन के डिपो की तरफ गया था। उस समय मेरी एक बकरी कुछ दूर चली गई और मिमियाने लगी। मैं उधर गया तो देखा कि तेंदुआ बकरी को पकड़ चुका था। मैं टंगिया लेकर उसकी तरफ दौड़ा तो तेंदुआ फिर जंगल की तरफ भाग गया। मुझे इसका मुआवजा मिलना चाहिए। मैने डाक्टर को बुलाया है और वे उसका इलाज कर रहे हैं।