देश

बड़ी खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों का 11% बढ़ गया DA, अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान

नई दिल्ली

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अच्छी खबर उन सबके लिए आज मिली है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है, यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा. पहले से ही ये खबर मिल रही थी कि आज केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है. इस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अब 11 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है, अब उन्हें 17 फीसदी के बदले 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई है और इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते पर लगी रोक का मुद्दा रखा गया था, जिसपर चर्चा हुई और कैबिनेट से इसपर लगी रोक को हटाने की मंजूरी दे दी है.

बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था और इसके बाद दूसरी छमाही में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ था. फिर जनवरी 2021 में यह चार फीसदी और बढ़ा था. इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी होने से कर्मचारियों को बहुत बड़ा लाभ होगा. क्योंकि सरकार ने पिछले साल जनवरी से ही इसमें रोक लगाई हुई थी. अब रोक हटने के बाद तीनों किस्तों की राशि मिल जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply