देश

प्रेमी युगल ने पीया कीटनाशक, युवक की मौत

खरगोन 

मेनगांव थाने के निमगुल के पास पहाड़ी पर एक युवक और युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान के युवक की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर मेनगांव थाना पुलिस पहुंच गई है। पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी की निमगुल के पास पहाड़ी पर एक युवक-युवती बेसुध पड़े हैं। पास में कीटनाशक दवाई की बोतल मिली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गंभीर हालात में दोनों युवक-युवती को जिला अस्पताल लेकर आई। मृतक युवक के जेब से मिली रसीद से पता चला है कि मृतक राहुल निवासी धार जिले धरमपुरी है। युवती भी धरमपुरी क्षेत्र की निवासी है। बताया जा रहा है। दोनों युवक-युवती धरमपुरी के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। मेनगांव थाना प्रभारी परमानंद गोयल ने बताया दोनों को अस्पताल लेकर आए थे। युवक की मौत हो गई। युवती गंभीर है। थाना प्रभारी गोयल ने बताया कि मृतक युवक राहुल की जेब में चालान की रसीद मिली है। जिसमे मृतक राहुल निवासी धरमपुरी लिखा है। घटना की विवेचना की जा रही है। मृतक के पास मोबाइल और पर्स मिला है। विवेचना के बाद ही कुछ कहां जा सकेगा। एसडीओपी रोहित अलावा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती युवती का इलाज जारी है। शाम तक दोनों के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। पुलिस स्वजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

युवक और युवती गुरुवार के मांडू घूमने आए थे। बाइक से सुबह से लेकर शाम तक उन्होंने मांडू घूमा। इस बात का पता तब चला जब मृतक के जेब में से मांडू पुलिस द्वारा बनाए गए चालान की रसीद मिली। चालान दोपहर 1 बजे बनाया गया था। दो पहिया वाहन का चालान मांडू के टोल नाका के पास बनाया गया था। चालान में युवक ने नाम राहुल पिता कैलाश निवासी धरमपुरी जिला धार बताया था। हेलमेट नहीं पहनने के कारण 250 का चालान मांडू पुलिस द्वारा काटा गया था। युवक के साथ वाहन पर ही युवती कि जो दिन भर युवक के साथ मांडू घूमते रहे। मेनगांव थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने के बाद मांडू में भी अफवाहों का दौर चला। सोशल मीडिया पर उनके फोटो भी वायरल हुए। इसके बाद लोगों ने मांडू पुलिस से संपर्क किया। जिन्होंने इस बात का खंडन कर दिया की ऐसी कोई घटना मांडू क्षेत्र में नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply