रायपुर

महिला ने खत्म कर दिया परिवार: बहन को लाने की तैयारी से नाराज पत्नी ने पति और बच्चों की जान लेकर की आत्महत्या

रायपुर

रायपुर से सटे तिल्दा के जैन परिवार के 4 लोगों की मौत का बड़ा खुलास सामने आया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और पीएम रिपोर्ट को आधार पर हत्या का खुलास हुआ है कि महिला ने पति और बच्चों की हत्या कर फंसी में झूल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारोबारी पंकज जैन, बेटी बिट्टू जैन और बेटे भैय्यू जैन की मौत गला घोंटकर करने की बात सामने आई है। पंकज के सिर पर हथौड़ी मारने के चोट के निशान भी है। जबकि बच्चों के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। और कारोबारी की पत्नी रुचि जैन की मौत फांसी पर लटक कर हुई। वही बताया जा रहा कि रुचि और पंकज के बीच अक्सर विबाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। दरअसल, पंकज अपनी बहन को लखनादौन से लाने के लिए जाने वाला था। जिस बात से गुस्साई पत्नी ने पति सहित बच्चों को मौत के घाट उतार कर खुद लटक गई।

यह हुआ था उस दिन

2 दिन पहले शुक्रवार को तिल्दा के बजरंग चौक इलाके में रहने वाले पंकज जैन का परिवार दिन भर घर के भीतर ही रहा। बाहर पड़ोसियों को कोई हलचल नजर नहीं आई। जब पंकज के परिजन मिलने पहुंचे तब दरवाजा किसी ने नहीं खोला। खिड़की से झांकने पर अंदर सब की लाशें नजर आई। पंकज जैन (45) का सीमेंट-सरिया का कारोबार था। पंकज अपनी पत्नी रुचि जैन (40), दो बच्चों बिट्‌टू जैन (11) और भय्यू जैन (8) के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम जब पंकज के भाई घर लौटे तो सभी की मौत का पता चला।

Related Articles

Leave a Reply