सड़क हादसा: हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पूर्व सांसद के भतीजे समेत 4 की मौत

बिलासपुर
शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, मालवाहक ऑटो में चालक समेत चार लोग सवार थे। तभी उन्हें तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। जरहागांव थाना क्षेत्र के फरहदा निवासी महेश कुमार साहू जेसीबी मालिक था, जो पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू का भतीजा था। शुक्रवार की रात ऑटो में सवार होकर बिलासपुर से रात करीब 11 बजे वापस अपने गांव लौट रहा था। उसके ऑटो में तीन और लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था ऑटो पांच फीट ऊपर उछल गया और उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीन लोग उछल कर रोड पर गिर गए, जबकि चालक ऑटो में फंस गया था। कटर से काटकर उसे बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मरने वालों में एक युवक पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू का भतीजा भी शामिल है। हादसा तखतपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना तखतपुर क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास की है। अभी उसकी ऑटो तखतपुर के मोछ मोड़ के पास पहुंची था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी। हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी। इसके चलते चालक सामने आ रहे ऑटो को देख नहीं पाया और सामने से टक्कर मार दिया। हाइवा की टक्कर के बाद ऑटो उछल कर बुरी तरह से चिपट गया और चालक सामने सीट में फंस गया। उसमें सवार दो लोग उछलकर सड़क से दूर जा गिरे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक युवक ऑटो से उछलकर हाइवा के सामने आ गया, उसकी लाश हाइवा के पहिए के नीचे पड़ी थी। पुलिस ने शव को उठवाकर अस्पताल भेज दिया है। देर रात हुए हादसे के बाद तखतपुर पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली है। TI मोहन भारद्वाज ने बताया कि पूर्व सांसद व भाजपा नेता लखनलाल साहू के फरहदा में रहने वाला भतीजा महेश साहू पिता शोभाराम साहू (40 साल) की जेसीबी खराब हो गई थी, जिसे बनवाने के लिए इंजन को लेकर बिलासपुर गया था। इसके बाद इंजन को लेकर अमोरा परसाकापा निवासी ऑपरेटर भुनेश्वर साहू पिंटू पिता भारत साहू (36 साल), कड़ार निवासी मेकेनिक ओमप्रकाश वर्मा पिता राम कुमार ( 22 साल) और कुली लुतरा निवासी रघुवीर साहू पिता रामखिलावन साहू (24 साल) के साथ लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई।




