रायपुर

नए सत्र के लिए अकादमिक कैलेंडर किया जारी, इस तारीख से शुरू होगा कालेजों में दाखिला

रायपुर

कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से 26 अगस्त तक चलेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से 16 अगस्त तक चलेगी। अन्य कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 16 जून से 15 जुलाई या परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर शुरू होगी। कुलपति की अनुमति से दाखिले की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक होगी। कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया के साथ ही नियमित कक्षाएं एक जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। 11 मार्च 2023 से एक मई 2023 तक वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा। वहीं, सभी वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा 16 जून 2023 तक कर दी जाएगी। नए सत्र के लिए जारी वार्षिक कलेंडर में कालेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव और शपथ ग्रहण की प्रक्रिया तीन सितंबर से नौ सितंबर-2023 तक होगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी महाविद्यालय प्राचार्य संघ ने महाविद्यालय में आनलाइन प्रवेश के संबंध में कुलपति से मुलाकात कर चर्चा की। अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य संघ के सचिव डा. देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि कुलपति ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनकर तत्काल कुलसचिव व तकनीकी अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। दुर्गा महाविद्यालय के पवन कुमार जायसवाल को महाविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए समादेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर के द्वारा प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही प्राचार्य को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर सब मेजर प्रथम सिंह, पीआइ स्टाफ राजविंदर सिंह, कविता भारती 27 सीजी बटालियन एनसीसी रायपुर तथा अन्य स्टाफ एवं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply