रायगढ़

SBI के SME केंद्र में लगी आग, दस्तावेज सहित 60 लाख का सामान खाक

​​​​​​​रायगढ़

रायगढ़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्षेत्रीय व्यवसायिक केंद्र के SME सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि अंदर लगी टाइल्स तक टूटकर गिर पड़ी। सूचना मिलने पर फायरकर्मी शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अंदर लगे कंप्यूटर, AC, दस्तावेज सहित 60 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी के मुताबिक, जूटमिल क्षेत्र के जोन-2 में कबीर चौक पर SBI का स्मॉल, मीडियम इंटरप्राइजेज सेंटर है। मंगलवार तड़के करीब 4.30 बजे बैंक के बगल में स्थित होटल के कर्मचारी ने शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बैंक के अफसर मौके पर पहुंच गए। हालांकि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लग गया। तब तक आग बुरी तरह से भड़क चुकी थी। फायरकर्मी शटर खोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने शटर तोड़ दिया। एक घंटे बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बैंक को बड़ा नुकसान हो चुका था। अफसरों ने बताया कि आग से कंप्यूटर, AC, फर्नीचर और बाहर रखे लोन के तमाम दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। इसके चलते अफसर करीब 60 लाख रुपए का नुकसान होना बता रहे हैं। हालांकि अफसरों का कहना है कि जरूरी दस्तावेज और कैश लॉकर में था। उसके फायर प्रूफ होने के कारण वहां तक आग नहीं पहुंच सकी। इससे वह सब सुरक्षित हैं। दस्तावेजों और अन्य सामान की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हादसा शार्ट सर्किट के चलते हुआ होगा। बैंक का कैंपस पूरी तरह से बंद है। इसके कारण जब धुआं शटर से बाहर निकलने लगा तो लोगों को इसकी जानकारी लगी।

Related Articles

Leave a Reply