छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला अस्पताल जांजगीर से फरार हुआ विचाराधीन कैदी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ठगी के मामले में जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी जिला अस्पताल से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी पंचराम निषाद, इलाज के दौरान शनिवार सुबह जिला अस्पताल से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी को इलाज के लिए 7 नवंबर को जिला जेल से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज सुबह उसने मौके का फायदा उठाकर जेल सिपाही को चकमा दिया और फरार हो गया।

घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले भर में फरार कैदी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें खोजबीन में जुट गई हैं।

फिलहाल, पुलिस ने अस्पताल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह घटना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply