छत्तीसगढ़

विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने सीएम साय से की मुलाकात: छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और भारतीय क्रिकेट टीम में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं और राज्य में खेलों को नई दिशा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

रिंकू ने बस्तर ओलंपिक को सराहा
मुख्यमंत्री साय ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा और उसके माध्यम से उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इंडिया- सा. अफ्रीका रायपुर वनडे
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकट बिक्री 22 नवंबर की शाम पांच बजे से आनलाइन शुरू हुई। हैरानी की बात यह है कि, बिक्री शुरू होने के मात्र 15 मिनट बाद ही टिकट बिक्री करने वाले वेबसाइट ने सोल्ड आउट दिखाना शुरू कर दिया।

टिकट की मची ऐसी मारामारी
उल्लेखनीय है कि, BCCI की ओर से बताया गया था कि, 22 नवंबर की शाम 5 बजे से टिकट बिक्री www. ticketgini.in पर होगी। लेकिन सवा पांच बजे ही, 15 मिनिट में पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई। सभी स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 सभी सोल्ड आउट बताने लगा। यहां तक कि, महंगी टिकटें सिल्वर 6000 रूपए। गोल्ड 8000 रूपए। प्लैटिनम 10,000 रूपए। Corporate box 20,000 रूपए के भी सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए। अब केवल स्टूडेंट टिकट 800 रुपए की 24 नवंबर को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। हालांकि कहा गया था कि, बलैकमेलिंग रोकने के लिए एक आईडी पर केवल चार टिकट ही मिलेंगी। वहीं ऑनलाइन टिकट लेने वाले बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

पानी फ्री में मिलेगा
स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी अब भी पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के जिम्मे है। इसके इतर क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का बेसिक मेन्टेनेंस करना शुरू कर दिया है। संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं। ताकि दर्शकों को पीने का पानी खरीदना ना पड़े। इसके अलावा वेंडर्स खाने-पीने के सामानों का रेट चार्ट लगाकर घूमेंगे। ताकि कोई भी चीजें महंगे दामों पर ना बेची जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply