छत्तीसगढ़
बलात्कारी शिक्षक गिरफ्तार : अपनी ही शिष्या को छह महीने तक बनाता रहा हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुला मामला

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक पिछले 6 महिने से नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बना रहे थे। छात्रा शिक्षक के डर से किसी को कुछ नहीं बता रही थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हुई ,तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला डिंडो थाना क्षेत्र का है।