छत्तीसगढ़बिलासपुर

मोबाइल दूकान से दो मंहगे मोबाइल चोरी कर युवतियां फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

बिलासपुर। जिले के तिफरा स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक युवती ने चालाकी से दो मंहगे मोबाइल चुरा लिए। युवती मोबाइल खरीदने के बहाने दुकान में आई। उसने संचालक से कुछ मोबाइल दिखाने को कहा, युवती ने दो मोबाइल फोन पसंद किया, INFINEX HOT -12 और REALME 12 X. इसी दौरान युवती ने मोबाइल फाइनेंस कराने की बात कही और संचालक को फाइनेंस प्रक्रिया में उलझाए रखा। बातचीत के दौरान युवती ने संचालक का ध्यान भटकाया और मौका पाकर दोनों मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

युवती जैसे ही मोबाइल लेकर दुकान से बाहर भागी, दुकान संचालिका साहिना परवीन ने घटना की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। इस चोरी की घटना में युवती अपनी सहेली के साथ पहुंची हुई थी। जो दुकान के बाहर स्कूटी में उसका इंतजार कर रही थी। मोबाइल चोरी करने के बाद युवती अपनी सहेली की स्कूटी में फरार हुई। दोनों युवतियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है, पुलिस दोनों युवतियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply