छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: खेत में पानी सिंचाई को लेकर युवक की हत्या

गरियाबंद

मामूली विवाद के चलते आज एक युवक की हत्या हो गई है। खेत में पानी सिंचाई को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे पर फावड़े से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े…. SI के खिलाफ थाने में केस दर्ज: वर्दी का रौब दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

लिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छुईया की है, जहां नीलकंठ सिन्हा और रोशन ध्रुव के बीच खेत में पानी सिंचाई को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। बातों ही बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि रोशन ध्रुव ने नीलकंठ पर फावड़ा से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि नीलकंठ की मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। आरोपी पर हत्या का जुर्म कायम करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply