छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

300 एकड़ फसल मरने के कगार में, खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान

जांजगीर चांपा। जिले के कई गावों मे सुकली, मुनुद, भडेसर, दर्री, धनेली, घुटिया नहर वितरण माइनर शाखा मे पानी बढ़ाने कि मांग क़ो लेकर भारी संख्या मे जांजगीर कलेक्टर पहुंचे! ग्रामीण किसानो ने बताया कि, 300 एकड़ का फसल मरने के कगार में है इस मामले क़ो लेकर नहर विभाग के अधिकारियो क़ो भी अवगत कराया गया है लेकिन नहर विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है।

एक किसान ने बताया कि जब भी गांव वाले नहर विभाग के अधिकारी के पास जाते है तो सीधा कलेक्टर ऑफिस जाओ कहकर भगा देते हैं। आज 300 एकड़ खेतों में पानी नहीं है, खेत पूरी तरह से सुख गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद नहर विभाग के अधिकारी माइनर में पानी छोड़ते हैं या 300 एकड़ का फसल बर्बाद होने के इंतजार करते है!

CG : 300 एकड़ फसल मरने के कगार में, खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंचने से दर्री गांव के किसान परेशान
See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply